मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

रविवार, 11 अगस्त 2013


भारतीय फिल्म संगीत के प्रथम सिन्थेसाईझर (म्यूझीगन) वादक श्री बिपीन रेशमियाजी के जनम दिन पर यानि 11 अगस्त पर उनको जनम दिन की हार्दिक शुभ: कामनां

आज भारतीय फिल्म संगीत के प्रथम सिन्थेसाईझर (म्यूझीगन) वादक श्री बिपीन रेशमियाजी के जनम दिन पर यानि 11 अगस्त पर उनको जनम दिन की हार्दिक शुभ: कामनां प्रदान करते हुए इस अवसर पर उनकी बजाई फिल्म मेरा नाम जोकर के गीत ए भाई जरा देख़ के चलो की इसी साझ पर वन मेन शॉ के रूपमें प्रस्तूत धू यहाँ प्रस्तूत है ।


 उन्होंने फिल्म मिलन, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कई फिल्मोमें महत्व पूर्ण योगदान अपने इस साझ से प्रदान किया है । (यह जनम तारीख़ अन्य साईट्स पर 5 मई बताई गई है पर मैनें इन से खू:द से जानकारी पा कर यह पोस्ट लिख़ी है ।) फिल्म फर्ज के गीत मस्त बहारो का में आशिक में कू कू उनके सिन्थेसाईझर की कमाल है ।

पियुष महेता ।
सुरत-395001.

शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

भारतीय फ़िल्म संगीत के महान मेन्डोलिन वादक स्व. महेन्द्र भावसार जी को आज उनकी पहेली पूण्यतिथी पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज भारतीय फिल्म संगीत के महान मेन्डोलिन वादक में से एक स्व. श्री महेन्द्र भावसार जी को उनकी प्रथम पूण्य-तिथी पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक फिल्मी धून उनके द्वारा मेनोडोलिन पर जबाई हुई फिल्म तीसरी कसम के गीत आ आभी जा की सुनिये जो कुछ साल पहेले मेरी बिनती पर रेडियो सिलोन से वाद्य संगीत कार्यक्रम अन्तर्गत उद्दघोषिका श्रीमती नलिनी मालिका परेरा जी ने प्रस्तूत की थी ।

पियुष महेता ।
(सुरत-395001)