मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

रविवार, 28 अप्रैल 2013

दि. 28 अप्रैल-आवाझ की दुनिया का एक जबरज़्स्त नाम-श्री ब्रिज भूषणजी को आज उनके जनम दिन पर शुभ: कामनां उंके साथ दृष्य साक्षात्कार के साथ

आज यानि दि.अ 28 अप्रैल के दिन आवाझ की दुनिया के सरताझ वैसे अमीन सायानी साहब के सबसे अच्छे विज्ञापन प्रसारण के साथी रहे, वैसे श्री ब्रिज भूषण जी को जनम दिन की शुभ: कामनां के साथ आप की सेवामें प्रस्तूत है, उनके साथ शायद सबसे पहेला दृष्य लधू वार्तालाप यानि आज तक़ वे केमेरे के सामने कम से कम मूझे तो दिख़ाई नहीं दिये थे, पर मैं अपनी करीब 12 साल की उम्र से उनकी आवाझ के जादू से परिचीत रहा हूँ । 
तो उनके मिलने और देख़ने के लिये कितने सालों सेअ मन तड़प रहा था । पर उनकी व्यस्तता और मेरे मुम्बई में उनके घर या कार्यलय से लम्बे अंतर पर रहे कम दोनों के ठहराव के कारण सैध्धांतिक रूप से मिलना तय होने पर भी नहीं हो सका था, पर इश्वर या कुदरतने और ब्रिजजीने यह मुमकीन कर ही दिया तो जो थोड़ी सी याद उनकी अपने निजी संग्रह के लिये अपने द्वारा ही विडीयोग्राफ़ी करके लाया था (जिसमें लाईट सेटींग या ध्वनि रेकोर्डीग भी अपनी तरह की शमिल है) , उसे आप के साथ बांटना चाहता हूँ । वे सिर्फ़ उद्दघोषक ही नहीं पर फिल्म संगीतकार, डबिंग कलाकार (उपहार-स्वरूप दत्त और सरस्वती चन्द्र-मनिष कूमार) तथा मन मेरा तन तेरा (कोलेज आचार्य बने पात्र के लिये) तथा गायक (पूरब और पश्चिम), तथा हाल वोईस ओवर कलाकार 
तो नीचे (पहेली वार) देख़े और एक और बार सुने (मेरे साथ पहेली बार ही) ब्रिज भूषण जी को :  


पियुष महेता (सुरत)

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

आज 16 अप्रैल के दिन भारतिय फिल्म संगीत के एक महान वादक कलाकार और वाद्यवृंद संयोजक श्री एनोक डेनियेल्स को जनम दिन की शुभ:कामनाँ के साथ देख़ें और सुने उनसे सजीव साक्षात्कार

आज भारतीय सिने संगीत के महान वादक कलाकारों और वाद्यवृंद संयोजक और संचालक तथा कुछ रूप से संगीतकार भी वैसे पूना के  श्री एनोक डेनियेल्स साहब का जनम दिन है और अपनी आयु के 80 साल बिता कर 81 वे सालमें प्रवेष कर चूके है, और भगवान की दया से आज भी वे काफ़ी तंदूरस्त है और संगीत की पूजा कर रहे है । तो इस अवसर पर यहाँ उनको जनम दिन की बधाई प्रस्तूत करते हुए, उनके दो इन्टर्व्यू विडीयो और उनके दोनों के थोड़े से सम्पादीत श्राव्य रूप वाले इन्ट्रर्व्यू रख़े है, जिसमें पहेला पूनाकी मेरी अब तक़ की एक मात्र यात्रा के दौरान 22 दिसम्बर, 2012 ए दिन मेरे पूना निवासी मित्र श्री गिरीष मानकेश्वर के पूरे 10 घंटे के साथ सहकार के कारण हुआ था और जो उन्होंने ही शूट करके मूझे सीडी के रूपमें भेज़ा था जिसके लिये उनका तथा श्री डेनियेल्स साबह और उनके परिवार का भी आभारी हूँ । यहाँ मैं स्पस्ट करना चाहता हूँ, कि पूना वाले इन्टर्व्यू के दौरान हम लोग के कई रेडियो सिलोन प्रेमी मित्र वहाँ मूझे और डेनियेल्स साहब से मिलने आये थे जिनके नाम आउअ उन विडियोमें मेरे द्वारा सुन पायेंगे ही पर अफ़सोस है, कि उन दौरान गिरीष जी बोलने के पात्र होते हुए भी अपने आपको आवाझी और दृष्य दोनों रूप से केमेरे के सामने आये ही नहीं और निश्वार्थ रूपसे मददगार ही रहे, और थोड़ा सा सामूहीक बातचीत का स्वरूप होने के कारण जो बात उस दिन मेरे दिमागमें होते हुए भी निकल गयी थी, वह मैनें अन्य एक नेट पर स्काईप विडीयो कोलिंग द्वारा रेकोर्ड की थी जिसमें भी तक़निकी क्षती आने के कारण मेरे सुरत के मित्र जयेश पटेलने उसको हो सके इतना संवारने की एक मित्र भावसे ही कोशीश की और मूझे खूषी है, कि थोड़ी सी होठो की और आवझ की मिलावट मेरे बोलनेमें कहीं आपको कहीं कहीं ही सही, नहीं मिलेगी पर आपको हम दोनों के विचार जानने के लिये कोई दिक्कत नहीं आयेगी  ।
तोयह है पहेला पूना वाला इन्टर्व्यू (जिसमें उंन्होंने पियानो भी बजाया है)  : 



अब उपर वाले विडीयोमें  शामिल श्री एनोक डेनियेल्स साहब की बजाई पियानो (इलेक्ट्रोनिक) पर फ़िल्मी धूने सुनिये जो उन्हों ने मेरे सुचन करने पर बजाई थी ।

अब इस विडीयो का थोड़ा सा ही सम्पादित ओडियो सुने :

और यह है दूसरा विडीयो जिसमें उनके इंस्ट्रूमेन्टल रेकोर्ड्झ के नये प्रयोग और फिल्म झनक झनक पायल बाजे के स्टिरीयो कन्वर्झन  के बारेमें बातें की है ।

और नीचे अब उसका ऑडियो सुनिये :

और यहाँ आज रेडियो श्रीलंका से पद्दमिनी परेराजी ने उनको मेरे सहीत कुछ श्रोताओं और अपनी तरफ़ से प्रस्तूत की हुई बधाई  के साथ कुछ धूनों का गुल्दस्ता यहाँ प्रस्तूत है, जो रेडियो सिलोन ग्लोबल लिस्नर्स गृप के दिल्ही के हाल सिम्ला स्थित श्री अश्वनीकूमारजी के सौजन्य से है ।


पियुष महेता ।
सुरत-395001.
(सम्पर्क: 0261-2462789-09429859536 और 09898076606)