मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

मिलन गुप्ताजी (भारतिय फिल्म संगीत के महान हार्मोनिका (माऊथ ओरगन) वादक को उनकी पूण्य तिथी पर श्रद्धांजलि

आज महान माऊथ ओरगन वादक स्व. मिलन गुप्ताजी को हार्मोनिका क्लब के संचालक श्री नचिकेता देसाईजी का उनके ब्लोग पर लिखा लेख़ पढिये नीचे दी हुई लिन्क पर अंग्रेजीमें ।
The Harmonica Club: A tribute to Milon Gupta: Indian Mouth Organ Maestro

आज रेडियो सिलोन पर 15 दिन पहेले मेरे श्री पद्दमिनी परेराजी को भेजे हुए मोबाईल मेईल के आधार पर मेरी पसंद की एक अलभ्य धून पद्दमिनीजी ने प्रस्तूत की, जो उनके शायद 78 आर पी एम, रेकोर्ड से फिल्म एप्रिल फूल के गीत मेरा नाम रिटा क्रिस्टीना गीत की है और सालों बाद बजी । उस के लिये पद्दमिनीजी को धन्यवाद ।
तो सुनिये ये प्रसारण :


पियुष महेता ।
सुरत395001.

2 टिप्‍पणियां:

  1. Piyush ji,
    Kotishah dhanyawaad. Yadi ho sake to download karne ke liye link bhejein. Agar ho sake to roj ka poora kaaryakram record kar upload karein jisse humlog jo subah naheen sun paate, evening mein us kaaryakram ka aanand utha sakein. (Naye gaano ko chhod kar)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. https://www.box.com/s/o6cpazfb31gyopncutlm इस लिन्क से आप डाऊनलॉड कर सकते है, जो मेरे मित्र बेंगलोर के आर, मुकून्दजीने मूझे भेज़ा है और यूटूब सर्च से आप को रेडियो सिलोन के हररोज़ के कार्यक्रम की ध्वनि-मूद्री करीब हर एक दिन के बाद मिल सकती है search for Radio Ceylon-DD-MM-YY(may be YYYY).

      हटाएं