आज भारतीय फिल्म संगीत के महान सेक्षोफोन और वेस्टर्न फ्ल्यूट वादक स्व. मनोहरी सिंध की मृत्यू को एक साल बित गया और अभी ऐसा लगता है कि कल की बात हो । तो आज रेडियो विश्व पर उनको श्रद्धांजली अर्पीत करते हुए उनकी फिल्मी जीवन के शुरूआती दौर की एक 78 आर पी एम रेकोर्ड में से फिल्म समाधी के गीत गोरे गोरे ओ बाँके छोरे की सेक्षोफोन पर उनकी बजाई हुई धून का अंश प्रस्तूत करता हूँ, जो कुछ ही समय पहेले रेडियो श्रीलंका- हिन्दी सेवा की ताझा उद्दघोषिका श्रीमती रूबी स्मिता द्वारा वाद्य संगीत कार्यक्रममें प्रस्तूत की गई थी, जो मूझे एस एल बी सी के इन्टरनेट प्रसारण में से प्राप्त हुई है । इनके बारेमें अन्यत्र कई बातें लिख़ी गई है और विविध भारतीसे उनकी मुलाकातों में भी उन्होंने खूद कहीं है उनको यहाँ दोहरानेका इरादा नहीं है ।
पियुष
महेता
सुरत-395001.
इस ब्लोगमें रेडियो श्रोताके रूपमें आने वाले दिनों मूझे होए वाले अनुभव , कुछ समिक्षा किसी बडी रेडियो या सिने-संगीतसे जूडी हस्ती से मुलाकात (मिल पाती है तो) प्रकाशित होगी । ज्यादा बातें रेडियो सिलोन और विविध भारती सेवा की होगी । पर कभी कभी हो सकता है कि बात रेडियो से नहीं पर जिसके कारण रेडियो है, वह संगीत के बारेमें जरूर होगी ।
मेरे बारे में
- PIYUSH MEHTA-SURAT
- 3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।
बुधवार, 13 जुलाई 2011
हिन्दी फिल्म संगीत के महान सेक्षोफोन वादक स्व. मनोहरी सिंध- प्रथम पूण्य तिथी पर विनम्र श्रद्धांजली
લેબલ્સ:
पियुष महेता,
सेक्षोफोन,
स्व. मनोहरी सिंध,
MANOHARI SINGH,
PIYUSH MEHTA,
SEXOPHONE
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Thanx for remembering Manohari da & sharing.
जवाब देंहटाएंManoharidada ki yaden taza karne ke liye dhanyawad!kuchh saal pehle THANE shahar men O P Nayyer sahab ke liye jo program hua tha us program ka sanchalan karne ka saubhagya muze mila tha isi program me great broadcaster Amin Sayani sahab bhi maujud the lyricist Ahmed Wasi Singer Dilraj kaur jaisi hastiyan bhi thi aur sone pe suhaga Manohari dada ki baqamal peshkash!...Sab kuchh shiddat se yaad aa gaya!!
जवाब देंहटाएंमनोहारी सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि !
जवाब देंहटाएंअन्नपूर्णा