मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

रविवार, 18 दिसंबर 2011

हार्मोनियम वाद्क कांतीलल सोनछात्राजी को आअ जनम दिन की बधाई ।

आज यानि दि. 18 दिसम्बर के दिन राजकोट निवासी प्रखर हार्मोनियम वादक श्री कानतिलाल सोनछत्राजी अपनी आयु के 82 साल पूरे करके 83वें सालमें प्रवेश कर चूके है । तो इस अवसर पर उनकी हारमोनियम पर बजाई फिल्म पतिता के गीत किसीने अपना बनाके मूझको की धून जो कई साल पहले रेडियो श्रीलंका से वहाकी अस्थायी उद्दघोषिका श्री नलिनी माअलिका परेरा की उद्दग्होषणा के साथ सुन पायेंगे नीचे : (आज रेडियो स्रीलंका से प्रोग्रम प्रस्तूत कर रही थी सुभाषिनी डि'सिल्वा, जिसकी जानकरी श्रोता लोगो को पहेले से नहीं होती है । तो जब उनको यह जानकारी के लिये संदेश भेज गया तो उस आधार पर बधाई सदेश प्रस्तूत नहीं किया गया ।

Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

नीचे उनकी बजाए एक और धून फिल्म सफर के शिर्षक गीत की सुनिये जो विजाणू की बोर्ड से गाने की मेलोडी को पियानो के टॉन पर जन्हों ने बजाई है । जो भावनगर के मेरे स6गीत और रेडियो प्रेमी मित्र श्री बकूल शुक्ल की और से मूझे पाप्त हुई है ।


पियुष महेता । सुरत-395001.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें