आज भारतीय फिल्म संगीत के प्रथम सिन्थेसाईझर (म्यूझीगन) वादक श्री बिपीन रेशमियाजी के जनम दिन पर यानि 11 अगस्त पर उनको जनम दिन की हार्दिक शुभ: कामनां प्रदान करते हुए इस अवसर पर उनकी बजाई फिल्म मेरा नाम जोकर के गीत ए भाई जरा देख़ के चलो की इसी साझ पर वन मेन शॉ के रूपमें प्रस्तूत धू यहाँ प्रस्तूत है ।
उन्होंने फिल्म मिलन, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कई फिल्मोमें महत्व पूर्ण योगदान अपने इस साझ से प्रदान किया है । (यह जनम तारीख़ अन्य साईट्स पर 5 मई बताई गई है पर मैनें इन से खू:द से जानकारी पा कर यह पोस्ट लिख़ी है ।) फिल्म फर्ज के गीत मस्त बहारो का में आशिक में कू कू उनके सिन्थेसाईझर की कमाल है ।
पियुष महेता ।
सुरत-395001.
उन्होंने फिल्म मिलन, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कई फिल्मोमें महत्व पूर्ण योगदान अपने इस साझ से प्रदान किया है । (यह जनम तारीख़ अन्य साईट्स पर 5 मई बताई गई है पर मैनें इन से खू:द से जानकारी पा कर यह पोस्ट लिख़ी है ।) फिल्म फर्ज के गीत मस्त बहारो का में आशिक में कू कू उनके सिन्थेसाईझर की कमाल है ।
पियुष महेता ।
सुरत-395001.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें