आज भारतीय फिल्म संगीत के महान मेन्डोलिन वादक में से एक स्व. श्री महेन्द्र भावसार जी को उनकी प्रथम पूण्य-तिथी पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक फिल्मी धून उनके द्वारा मेनोडोलिन पर जबाई हुई फिल्म तीसरी कसम के गीत आ आभी जा की सुनिये जो कुछ साल पहेले मेरी बिनती पर रेडियो सिलोन से वाद्य संगीत कार्यक्रम अन्तर्गत उद्दघोषिका श्रीमती नलिनी मालिका परेरा जी ने प्रस्तूत की थी ।
पियुष महेता ।
(सुरत-395001)
Great
जवाब देंहटाएं