मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

रविवार, 15 दिसंबर 2013

आज यानि 15 दिसम्बर भारतिय फिल्म संगीत के जानेमाने वादक कलाकार श्री चरणजीत सिंह को जनम दिन की बधाईयाँ

आज भारतीय फिल्म संगीत के जानेमाने वादक कलाकार श्री चरणजीत सिंह जीकी जनम तारीख़ है तो यहाँ उनको बधाई देते हुए और उनकी लम्बी आयू की प्रभू प्रार्थना करते हुए  विविध वाद्यो पर उनकी बजाई कुछ फिल्मी धूने सुनिये ।
कोई लडकी-सिता और गीता (क्ले-वायोलिन)


https://app.box.com/s/q561kjnhley0e9davnco

हवा के साथ साथ-सिता और गीता (इलेक्ट्रीअ बास गिटार)


https://app.box.com/s/kjfsgtcwcx75gz3jwvjz

3. ओ माझी ओ माझी रे-बंधे हाथ-(इलेक्ट्रीक हवाईन गिटार) (इस वाद्यमें उनकी शैली महान वादक कलाकार स्व. हझारा सिंह से काफ़ी मिलती जूलती लगती है  ।


https://app.box.com/s/9mdrjiu31bt9s9cjg8fh

4 यारी है यारी है -दो चोर-(ट्रांसीकोड) (जो उनकी सबसे पहेली रेकोर्डमें इलेक्ट्रीक एकोर्डियन के नाम से उन्होंने बताया था ।


https://app.box.com/s/a6alyjylenfxi36pkz8k

5. कोई हमदम न रहा-झूमरू (सिंथेसाईझर)


https://app.box.com/s/lpb07vz52hnjofncdmfp
इस ए अलावा उनके अन्य रिमार्केबल रेकोर्ड्झ वन मेन शॉ ओन ट्रंसिकोड विथ इलेक्ट्रोनिक रिधम बोक्ष और लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल, फिल्म सिलसिला के सभी गानो सिंथेसाईझर (निला आसमा का एक वर्झन तथा जो तूम तोडो पिया हवाईयन ग़िटार के टोनमें है), और किशोर कूमार ट्रिब्यूट (एक गाना झूमरू का यहाँ है) तथा रागाझ ओन सिन्थेसाईझर है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें