मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

सोमवार, 10 अक्तूबर 2011

फिल्मी दुनिया के माऊथ ओरगन वादक श्री मदन कूमार (शर्मा)जी को 10 अक्तूबर (1943) जनम दिन की शुभ: कामनाएँ ।

आज एक समय के प्रसिद्ध रूपसे सक्रीय और आज पूणेमें हार्मोनिका गुरू के रूपमें कार्यरत श्री मदंन कूमारजी को जनम दिन की शुभ: कामना देते हुए नीचे उनकी माऊथ ओरगन पर बजाई हुई फिल्म एन इवनींग इन पेरीस के शिर्षक गीत की धून जो उस समय यानि 1968 में ज्यादा तर होते हुए मोनो रेकोर्डिंग के रूपमें प्रस्तूत की है, और यह रेकोर्ड उनका प्रथम जारी हुआ (इपी) रेकोर्ड था । जो उन्हीके सौजन्य से भेट के रूपमें प्राप्त एक एम्पी 3 सीडी से उनके कवर फोटो का सहारा ले कर विडीयो स्वरूपमें प्रस्तूत की है ।



और एक और धून भी प्रस्तूत है जिसका रेकोर्ड या सीडी बाझारमें नहीं आया है और फिल्म मर्डर के गीत से यह धून है । जो उनके शिक्षार्थी को शीख़ाने के लिये उन्होंने बजाई है ।

तो मदन कूमार जी को जनम दिन की शुभ: कामनाएँ । और उनका स्वास्थ्य 100 साल तक अच्छा रहे और धूने बजाते रहे वैसी शुभ: कामनाएँ ।

इन्टर नेट से स्काईप द्वारा उनका एक विडीयो इन्टर्व्यू चाहा था पर वे ऋतू परिवर्तन से हो रहे वाईरल इन्फेक्सन से हाल ही में उठ पाये है और दवाई के मरीझ को मूड-लेस बनाने वाले असरमें है, जिस प्रकार का अनुभव मूझे काफ़ी रहा है । तो सैद्धन्तीक रूप से तय है कि इस प्रकार बात करनी है और तब आप उनको बजाते भी देख़ पायेंगे, अगर हमारी चाहत भगवान की भी चात रही तो, और तब इसी पोस्ट को संवर्धित किया जायेगा ।
संवर्धन :
आज रेडियो श्रीलंकाकी उद्दघोषिका श्री पद्दमिनी परेराजीने भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे मेरेनाम और मेरे ठाणे निवासी गुजरातीमें माहीर श्रोता मित्र श्री सुभाष कुलकर्णी के नाम बधाई संदेश प्रस्तूत कर के मदनकूमारजी को अपनी और से भी बधाई प्रस्तूत की जिसकी ध्वनिमूद्री यहाँ प्रस्तूत है ।

और आज पहेली बार स्काईप पर सुबह 10 बजे मैं श्री मदन कूमारजी से विडीयो टॉक कुछ एक दो मिनीट के लिये कर सका । इस बात की ख़ुशी है ।
पियुष महेता ।
सुरत ।

1 टिप्पणी: