आज एक जमाने के एच एम वी के स्टाफ पियानो वादक और वाद्यवृंद संचालक स्व. केरसी मिस्त्री की पूण्य तिथी है । तो उनके प्रति श्रद्धांजलि के रूपमें रेडियोनामा पर प्रकाशित मेरी पूरानी पोस्ट कुछ समय संजोग अनुसार सुधार कर और कुछ नयी चीज के साथ प्रस्तूत है ।
भारत के एक जमाने के मशहूर पियानो वादक श्री केरशी मिस्त्री साहब का जन्म २ फरवारी, २०१९ के दिन, भारत की पहली हिन्दी फिल्म (बोलती) आलम आरा के संगीतकार श्री पिरोज़ मिस्त्री साहब के यहाँ हुआ था । इस तरह संगीत के संस्कार उनहें पैदायसी प्रप्त हुए । पढाई के बाद वे एच. एम. वी. में पियानो वादक और वाद्यवृन्द संचालक बने । और उनके साथ ज्न्होंने कई वादक कलाकारों को अपने संचालनमें कई ७८ अर. पी. एम. तथा ई.पी.स और एल. पी.स में स्थान दिया ।
एक धून पियानो पर उनकी अंतीम बजाई हुई धूनों में से प्रस्तूत है ।
इस ब्लोगमें रेडियो श्रोताके रूपमें आने वाले दिनों मूझे होए वाले अनुभव , कुछ समिक्षा किसी बडी रेडियो या सिने-संगीतसे जूडी हस्ती से मुलाकात (मिल पाती है तो) प्रकाशित होगी । ज्यादा बातें रेडियो सिलोन और विविध भारती सेवा की होगी । पर कभी कभी हो सकता है कि बात रेडियो से नहीं पर जिसके कारण रेडियो है, वह संगीत के बारेमें जरूर होगी ।
मेरे बारे में
- PIYUSH MEHTA-SURAT
- 3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।
सोमवार, 5 मार्च 2012
भारतीय फिल्म संगीत के वादक कलाकार पियानो वादक स्व. केरशी मिस्त्री को पूण्यतिथी पर श्रद्धांजलि
લેબલ્સ:
पियुष महेता,
स्व. केरसी मिस्त्री,
KERSI MISTRY,
PIYUSH MEHTA
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
केरशी मिस्त्री जी को विनम्र श्रद्धांजलि !
जवाब देंहटाएं