मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।

शनिवार, 24 मार्च 2012

वी बालसाराजी की आज 24 मार्च पर पूण्यतिथी पर श्रद्धांजली

आज यानि 24 मार्च् को रेडियो श्रीलंका से मेरी और ठाणे के सुभाष कुलकर्णी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार श्रीमती ज्योति परमारने म्रेरी ज्नके पिताश्री दलवीर सिंह परमार द्वारा करीब 40 साल पहेले बजाई धून फिल्म आश का पंछी के शिर्षक गीत की श्री वी वालसारा द्वारा हारमोनियम पर सुबह 6 बजे भारतीत समय अनुसार प्रसारीत हुई जो उनकी उद्दघोणा के साथ और बालसाराजी की तसवीर के साथ जो हारमोनियम पर नहीं मिलने पर एकोर्डियन पर है, यहाँ प्रस्तूत है । साथमें 7 बजे सुबह मदमस्त फिल्म के गाने भी एक ही फिल्म से शिर्षक अंतर्गत वी बालसारा साहब के संगीत निर्देशनमें प्रस्तूत हुए जिसमें महेन्द्र कपूर साहब को प्रथम पार्श्वगान मिला था ।

पियुष महेता ।
सुरत -395001।
सम्पर्क : 91-261-2462789, 919429859536,919898076606

1 टिप्पणी: