इस ब्लोगमें रेडियो श्रोताके रूपमें आने वाले दिनों मूझे होए वाले अनुभव , कुछ समिक्षा किसी बडी रेडियो या सिने-संगीतसे जूडी हस्ती से मुलाकात (मिल पाती है तो) प्रकाशित होगी । ज्यादा बातें रेडियो सिलोन और विविध भारती सेवा की होगी । पर कभी कभी हो सकता है कि बात रेडियो से नहीं पर जिसके कारण रेडियो है, वह संगीत के बारेमें जरूर होगी ।
मेरे बारे में
- PIYUSH MEHTA-SURAT
- 3 अक्तूबर, 1957 से विविध भारती के स्थापना दिनसे ही रेडियो सुनने की शुरूआत । ८ साल की उम्रसे ।
रविवार, 1 अप्रैल 2012
विविध भारती सेवा के उद्दघोषक श्री अशोक सोनावणेजी को जनमदिन की शुभ: कामनाएं ।
आज हमारे चहीते विविध भारती सेवा के वरिष्ठ उद्दघोषक श्री अशोक सोनावणेजी जा जनम दिन है । उनके बोलने का अंदाज़्ह ऐसा है कि वे बहूत ही हसमूख़ और सालस स्वभाव के प्रतीत होऊते है । इन्दोर के मेरे मित्र श्री कैलाश शुक्ल जी का भी यही ख़याल है । रेडियो विश्व की और से उनको जनम दिन की शुभ: कामनाएँ ।
લેબલ્સ:
अशोक सोनावणे,
पियुश महेता,
विविध भारती,
PIYUSH MEHTA,
SHOK SONAVANE,
VIVIDH BHARTI
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें